तृषा कर मधु कमाई, परिवार, शिक्षा, प्रेमी, तथ्य | Trisha Kar Madhu Biography In Hindi

दोस्तों आज हम Trisha Kar Madhu Biography In Hindi पोस्ट मे भोजपुरी फिल्म दुनिया की सबसे मशहूर अभिनेत्री तृषा कर मधु की जीवनी के बारे मे जानने वाले है। इस पोस्ट मे हम तृषा कर मधु की हर छोटी से छोटी बात जैसे परिवार, शिक्षा, शारीरिक स्थिति, प्रेमी, सोशल मीडिया, संक्षिप्त जानकारी के अलावा और भी काफी सारी बातों को जानने वाले है। आपको भी अगर तृषा कर मधु की जीवनी के बारे मे जानना है, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। तो चलिए जान लेते है Trisha Kar Madhu Biography In Hindi की जानकारी को –

Trisha Kar Madhu Biography In Hindi
Trisha Kar Madhu Biography In Hindi

तृषा कर मधु की संक्षिप्त जानकारी (Trisha Kar Madhu Biography In Hindi)

मुद्दा (Point) जानकारी (Info)
असली नाम तृषा खान
उप नाम तृषा कर मधु
उम्र 27 वर्ष (2021 के अनुसार)
जन्म की तारीख 10 जनवरी 1994
जन्म स्थान कोन्नगर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
पेशा भोजपुरी अभिनेत्री और नर्तकी
धर्म हिंदू धर्म
राशि चिन्ह मकर राशि
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर कोन्नगर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
वर्तमान पता पटना, बिहार, भारत
ज्ञात भाषा अंग्रेजी, हिंदी और भोजपुरी
डेब्यू तमिल फिल्मजोड़ी (1999)
डेब्यू सीरियलहम है हिंदुस्तानी
लोकप्रियभोजपुरी गाना “राजा तनी जय ना बहरिया” इस गाने के लिए

तृषा कर मधु की शारीरिक स्थिती (Trisha Kar Madhu Physics Stats)

ऊँचाई लगभगऊँचाई सेंटीमीटर मे 167 सेमी
ऊँचाई मीटर मे 1.67 मीटर
ऊँचाई फीट इंच मे 5 फीट 5 इंच
वजन लगभगवजन किलोग्राम मे 58 किलो
वजन पाउंड मे 127 पाउंड
शारीरिक माप लगभग 36-32-38
बालों का रंग काला
आंखों का रंग भूरा

तृषा कर मधु का परिवार (Trisha Kar Madhu Family)

तृषा कर मधु का जन्म एक मुस्लिम परिवार मे हुआ है और वह मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है। तृषा कर मधु के परिवार मे 4 सदस्य रहते है। तृषा कर मधु के पिता के नाम की जानकारी नही है, लेकिन उनकी माता का नाम प्रतिमा कर है और वह एक गृहिणी है। तृषा कर मधु की माता हिंदू धर्म की है और पिता मुस्लिम धर्म के है। इसी वजह से तृषा कर का असली नाम तृषा खान था। तृषा कर ने अपने करिअर के कारण भोजपुरी फिल्म उद्योग मे आने के बाद अपना नाम बदलकर तृषा कर मधु रख लिया।

तृषा की माता हिंदू और पिता मुस्लिम होने की वजह से उनके परिवार मे दोनों भी धर्म को मानते है। उनके घर मे हिंदू देवताओं की पूजा भी किया जाता है। इतना ही नही तृषा कर मधु खुद एक महादेव भक्त है और वह हमेशा महादेव की पूजा करते हुए तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा करती है।

तृषा कर मधु के परिवार मे पिता और माता के अलावा एक छोटी बहन भी है और उसका नाम अनेसा कर है।तृषा कर मधु की अभी शादी नही हुई है और वह अविवाहित है। इसके अलावा तृषा कर के प्रेमी के बारे मे भी कोई जानकारी नही है।

तृषा कर मधु की शिक्षा (Trisha Kar Madhu Education)

तृषा कर मधु के शिक्षा के बारे मे कहे, तो उनकी स्कूली शिक्षा कोलकाता के मणि स्कूल से पूरी हुई है। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद आगे की शिक्षा के लिए तृषा कर मधु ने कोलकाता के आशुतोष कॉलेज मे दाखिला लिया था और उसी कॉलेज से उन्होंने स्नातक की शिक्षा पूरी की है।

तृषा कर मधु की कमाई और वेतन (Trisha Kar Madhu Net Worth)

तृषा कर मधु की कमाई और वेतन की बात करें, तो तृषा कर की कुल संपति 5 करोड़ से 10 करोड़ है। तृषा यह भोजपुरी फिल्म उद्योग की जानी मानी अभिनेत्री है, जिसकी वजह से उनकी कमाई  भी काफी अच्छी हो जाती है और उनकी कमाई का मुख्य जरिया भी फिल्म ही है।

तृषा कर 5 लाख से 7 लाख रुपये लेती है हर फिल्म मे अभिनय करने के लिए लगभग। तृषा कर ने भोजपुरी फिल्म के अलावा टीवी सीरियल और तमिल फिल्म मे भी अभिनय करके कमाया है। इसके अलावा तृषा कर मधु के पास एक शानदार कार भी है, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। तृषा इन सभी के अलावा स्टेज शो से भी कमाई कर लेती है और वह हर स्टेज शो के लिए लगभग 1 लाख रुपये हर घंटे की फीस लेती है।

तृषा कर मधु सोशल मीडिया (Trisha Kar Madhu Social Media)

तृषा कर मधु काफी सारे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती है और वह हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय भी रहती है। तृषा सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी तस्वीरें share करती रहती है और वीडियो भी share करती है। Trisha Kar Madhu Instagram Account पर 400 से ज्यादा पोस्ट है और 261k  से ज्यादा फॉलोवर्स भी है।

Trisha Kar Madhu Facebook Account पे 70 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है।  इसके अलावा तृषा कर मधु Twitter पर भी मौजूद है और Trisha Kar Madhu Twitter Accounts पे 3 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स भी है।

तृषा कर मधु का एक Youtube Channel भी है और उसपे 20 से ज्यादा वीडियो upload हुए है और 30 हजार फॉलोवर्स भी बन चुके है। तृषा बाकी और भी बहुत सारे Youtube चैनल पर हमेशा आती रहती है।

Trisha Kar Madhu Biography In Hindi: FAQs

1) तृषा कर मधु कौन है?
उत्तर : तृषा कर मधु एक मशहूर अभिनेत्री और डांसर है।

2) तृषा कर मधु का जन्म कब हुआ है?
उत्तर: तृषा कर मधु का जन्म 10 जनवरी 1994 को हुआ है।

3) तृषा कर मधु का धर्म कौनसा है?
उत्तर : तृषा कर मधु हिंदू धर्म की है।

4) तृषा कर मधु कहा की रहने वाली है?
उत्तर: तृषा कर मधु वर्तमान मे पटना, बिहार मे रहती है।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट मे अपने Trisha Kar Madhu Biography In Hindi की जानकारी के अलावा और भी काफी सारी तृषा कर मधु से जुड़ी बातों को जाना है। हमे आशा है, की आपको तृषा कर मधु की जीवनी की जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको अगर तृषा कर मधु की जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे share करे। आपका कोई भी सवाल Trisha Kar Madhu Biography In Hindi इस पोस्ट के बारे मे है, तो comment मे बताए।

यह भी पढ़े :-

  • मधु शर्मा की जीवनी
  • स्मृति सिन्हा की जीवनी
  • खुशी पंजाबन की जीवनी
  • राधिका बांगिया की जीवनी
  • मोनिका भदोरिया की जीवनी