सुमित अवस्थी (न्यूज़ एंकर) परिवार, करिअर, पत्नी, पुरस्कार | Sumit Avasthi Biography In Hindi

Sumit Avasthi Biography In Hindi
Sumit Avasthi Biography In Hindi

दोस्तों Sumit Avasthi Biography In Hindi इस पोस्ट मे हम भारत के एक मशहूर न्यूज़ एंकर और पत्रकारिता सुमित अवस्थी की जीवनी को जानने वाले है। इस पोस्ट मे सुमित अवस्थी की निजी जानकारी, करिअर, शिक्षा, परिवार, शुरुवाती जीवन, पुरस्कार, सोशल मीडिया इसके अलावा और भी काफी सारी जानकारी को जानने वाले है। आपको भी अगर सुमित अवस्थी की जीवनी को जानना है, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। तो चलिए जान लेते है, Sumit Avasthi Biography In Hindi की जानकारी को –

निजी जानकारी (Sumit Avasthi Biography In Hindi)

मुद्दा (Point) जानकारी (Info)
पुरा नाम सुमित अवस्थी
उपनाम सुमित
पेशा पत्रकार और न्यूज़ एंकर
उम्र (2021 तक) ज्ञात नहीं
जन्म तिथी ज्ञात नहीं
जन्म स्थान गौतम बुद्धनगर, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
जाति ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति विवाहित
रूचि पढना, घूमना और गाने सुनना
गृह नगर इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
पता नोएडा, भारत

सुमित अवस्थी शारीरिक स्थिति (Physical Information)

ऊँचाई (लगभग)ऊँचाई सेंटीमीटर मे 175 सेमी
ऊँचाई मीटर मे 1.75 मी
ऊँचाई फीट इंच मे 5 फीट 9 इंच
वजन (लगभग)वजन किलोग्राम मे 75 किग्रा
वजन पाउंड मे 165 पाउंड
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला

सुमित अवस्थी की शिक्षा (Sumit Avasthi Education)

शिक्षा स्तरनाम
स्कूल का नामकेन्द्रीय विद्यालय, इंदौर
कॉलेज का नाम 1) होल्कर साइंस कॉलेज, इंदौर
2) भारतीय विद्या भवन, दिल्ली
शैक्षणिक योग्यतापत्रकारिता मे स्नातकोत्तर

सुमित अवस्थी का परिवार ( Sumit Avasthi Family)

रिश्ता नाम
पिता का नाम सुरेश अवस्थी
माता का नाम शीला कपूर
भाई का नाम ज्ञात नहीं
बहन का नाम ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम आलोकानंद सेन अवस्थी
बेटा का नाम सात्विक अवस्थी

सुमित अवस्थी का शुरूआती जीवन (Sumit Avasthi Early Life)

सुमित अवस्थी एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते है।
सुमित का जन्म स्थान गौतम बुद्धनगर, उत्तर प्रदेश, भारत है। सुमित अवस्थी के पिता का नाम सुरेश अवस्थी है और माता का नाम शीला कपूर है। सुमित के पिता ऑल इंडिया रेडियो के भारतीय सूचना सेवा में एक पत्रकार के रूप में कार्य करते थे और माता एक गृहिनी है। सुमित अवस्थी ने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय, इंदौर के स्कूल से किया है और आगे की शिक्षा के लिए सुमित ने होलकर साइंस कॉलेज इंदौर में दाखिला लिया और इसी कॉलेज से विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

उसके बाद करने के सुमित ने पत्रकारिता की शिक्षा के लिए भारतीय विद्या भवन, दिल्ली यहाँ गए और यहाँ से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया था। इसके अलावा सुमित अवस्थी का भारतीय सेना मे जाने का सपना था और उन्होंने कोशिश भी किया था, लेकिन वह असफल रहे।

सुमित अवस्थी करियर (Sumit Awasthi Career)

सुमित अवस्थी के करिअर की बात करें, तो उन्होंने सुमित अपने करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स,पयोनिर और जनसत्ता जैसे लोकप्रिय अखबारों में एक लेखक के रूप में किया था। सुमित ने पत्रकारिता में पोस्ट-ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद जनसत्ता में पत्रकारिता की इंटर्नशिप किया था। सुमित का एक एंकर और पत्रकारिता के रूप में करियर साल 1997 में लोकप्रिय TV चैनल ज़ी न्यूज़ के साथ शुरू हुआ था।

उसके बाद सुमित ने आजतक और IBN 7 जैसे मशहूर भारत के न्यूज़ चैनलों में काम किया था। कुछ साल बाद नवंबर 2018 में सुमित ने एक संपादक के रूप में एक और मशहूर न्यूज़ चैनल ABP के साथ काम किया। इसके अलावा सुमित अवस्थी ने Zee News, Aajtak, News18 India और Indian Express जैसे बड़े न्यूज़ चैनल के लिए भी काम किया है। सुमित ने एक इंटरव्यू मे कहा था, की पत्रकारिता हमारे खून में है, क्योंकि मेरे पिता भी एक समय आकाशवाणी में एक पत्रकार के रूप मे काम करते थे। इसके अलावा सुमित के पित भारतीय सुचना सेवा मे भी कार्य करते थे।

सुमित अवस्थी के पुरस्कार (Sumit Avasthi Awards)
  • साल 2019 मे सुमित अवस्थी को दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस पुरस्कार मिला है।
  • साल 2012 में सबसे अच्छे संवाददाता के रूप में सुमित को पत्रकारिता के लिए माधव ज्योति पुरस्कार मिला है।
सुमित अवस्थी सोशल मीडिया (Sumit Awasthi Social Media)
Social MediaAccount Name
FacebookSumit Awasthi
InstagramSumit Awasthi
TwitterSumit Awasthi
सुमित अवस्थी के कुछ अन्य रोचक तथ्य
  • अपने करियर की शुरुआत सुमित अवस्थी ने साल 1997 में किया था।
  • सुमित अवस्थी का बचपन या परवरिश इंदौर, मध्यप्रदेश में हुयी हैं।
  • सुमित अवस्थी को घूमना, स्नूकर खेलना काफी पसंद है।
  • ऑल इंडिया रेडियो के ‘भारतीय सूचना सेवा’ में सुमित के पिता सुरेश अवस्थी एक पत्रकार के रूप में कार्य किया था।
  • सोनी टीवी चैनल के एक लोकप्रिय “कौन बनेगा करोड़पति” इस शो मे सुमित विशेषज्ञ के रूप में नज़र आ चुके है।
  • सुमित अवस्थी शाकाहारी और मांसाहारी भोजन का सेवन करते है।
  • सुमित अवस्थी का सपना सेना मे भर्ती होने का था, लेकिन वह असफल रहे और उन्होंने दो बार कोशिश भी किया था।
Sumit Avasthi Biography In Hindi : FAQs

1) सुमित अवस्थी कौन है?
उत्तर : सुमित अवस्थी एक पत्रकारिता और न्यूज़ एंकर है।

2) सुमित अवस्थी ने किन न्यूज़ चैनल के साथ काम किया है?
उत्तर : सुमित अवस्थी ने IBN7, ABP, Zee News, Aajtak, News18 India और Indian Express इन लोकप्रिय चैनल के साथ काम किया है।

3) सुमित अवस्थी की पत्नी का नाम क्या है?
उत्तर : सुमित अवस्थी की पत्नी का नाम आलोकानंद सेन अवस्थी है।

4) सुमित अवस्थी के बेटे का नाम क्या है?
उत्तर : सुमित अवस्थी के बेटे का नाम सात्विक अवस्थी है, इसके अलावा एक और बेटा है, लेकिन उसका नाम ज्ञात नहीं है।

Conclusion

दोस्तों अपने इस पोस्ट मे सुमित अवस्थी जी के जीवन के बारे काफी जानकारी जानकारी को विस्तार से जाना है। हमे आशा है, की आपको Sumit Avasthi Biography In Hindi यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। आपको अगर Sumit Avasthi Biography In Hindi पोस्ट अच्छा लगा है, तो इसे share करे। आपका कोई भी सवाल Sumit Avasthi Biography In Hindi पोस्ट के बारे मे है, तो comment मे बताए।