सेजल कुमार का करिअर, तथ्य, जन्म,परिवार | Sejal Kumar Biography In Hindi

Sejal Kumar Biography In Hindi
Sejal Kumar Biography In Hindi

दोस्तों आज हम Sejal Kumar Biography In Hindi इस पोस्ट मे मशहूर Youtuber सेजल कुमार की जीवनी के बारे मे जानने वाले है। इस पोस्ट मे सेजल कुमार की निजी जानकारी, करिअर, YouTube करिअर, सोशल मीडिया, जन्म, परिवार, शारीरिक स्थिति इसके अलावा और भी बातों को जानने वाले है। आपको भी अगर सेजल कुमार की जीवनी को जानना है, तो Sejal Kumar Biography In Hindi इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। तो चलिए जान लेते है, सेजल कुमार की जीवनी को –

सेजल कुमार निजी जानकारी (Sejal Kumar Biography In Hindi)

मुद्दा (Point) जानकारी (Info)
पुरा नाम सेजल कुमार
उपनाम जॉय
जन्म तिथी 1 जनवरी 1995
आयु26 साल (2021 के अनुसार)
जन्मस्थान दिल्ली भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
वैवहिक स्थिति अविवाहित
पत्ता नई दिल्ली भारत
पेशा यूटूबर्
शैक्षणिक योग्यता इकोनॉमिक्स मे डिग्री
कॉलेज का नाम श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली यूनिवर्सिटी

सेजल कुमार की शारीरिक स्थिति

ऊँचाई (लगभग)ऊँचाई सेंटीमीटर मे 170 सेमी
ऊँचाई मीटर मे 1.70 मीटर
ऊँचाई इंच फिट मे – 5 फीट 7 इंच
वजन (लगभग)वजन किलोग्राम में 55 किलो
वजन पाउंड मे 121 पाउंड
शारीरिक माप 29-28-34
बालों का रंग काला
आँखो का रंगभूरा

सेजल कुमार सोशल मीडिया (Sejal Kumar Social Media)

Social MediaAccount NameFollowers
YouTubeSejal Kumar1.38M subscribers
Instagramsejalkumar1195895k followers
FacebookSejal Kumar3.1 लाख फ़ॉलोअर
Twitter@sejalkumar119516K Followers

सेजल कुमार का करियर (Sejal Kumar Biography Of Career)

सेजल कुमार पेशे से एक काफी लोकप्रिय Youtuber है और एक Fashion Blogger भी है। सेजल कुमार को बचपन से ही अभिनेत्री बनने का शौक था, लेकिन वह उसमें सफल नही हो पायी। सेजल कुछ हद तक लोकप्रिय होने के बाद अपना youTube channel बनाया और भी ज्यादा मशहूर हो गयी। सेजल ने अपना पहला youtube वीडियो जब वह तुर्की मे थी और अपना intership कर रही थी तब Upload की थी।

सेजल ने Full Time Youtuber बनने के बारे मे कभी नही सोचा था, लेकिन जैसी जैसी वह मशहूर होती गयी और youtube चैनल बढ़ने लगा तो, उन्होंने Full Time Youtuber बनने का फैसला किया और ज्यादा Video Upload करना शुरू किया।

सेजल कुमार जन्म और परिवार (Sejal Kumar Birth and Family)

सेजल कुमार का जन्म 1 जनवरी 1995 को हुआ है और उनका जन्मस्थान नई दिल्ली, भारत है। सेजल कुमार एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते है। सेजल कुमार के पिता का नाम अनिल कुमार है और यह पेशे से भारतीय सेना में मेजर रह चुके है। सेजल की माता का नाम अंजलि कुमार है और वह पेशे से एक डॉक्टर है और वह हॉस्पिटल में स्त्री रोग विभाग की निर्देशक हैं।

इसके अलावा सेजल कुमार एक भाई भी है और उसका नाम रोहन कुमार है। सेजल की पढाई द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल इस नई दिल्ली के स्कूल मे हुई है और आगे की पढाई श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, नई दिल्ली मे हुई है और इसी कॉलेज से सेजल ने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई को पूरा किया है।

रिश्तानाम
पिता का नाम अनिल कुमार
माता का नाम अंजली कुमार
भाई का नाम रोहन कुमार
बॉयफ्रेन्ड का नाम मोहक पापोला
Sejal Kumar YouTube Career

सेजल कुमार ने जब कुछ हद तक लोकप्रियता हासिल की थी, तब उन्होंने साल 2012 मे अपना एक Youtube Channel शुरू किया था। सेजल कुमार ने अपने youtube चैनल पर काफी मेहनत किया है और उसने अब तक 500 से ज्यादा Video को अपने चैनल पर upload किया है। सेजल कुमार ने अपने चैनल नाम Sejal Kumar ही रखा है। सेजल कुमार के चैनल पर 1.40 मिलियन subscriber बन चुके है।

इसके अलावा सेजल कुमार ने और भी दूसरे बड़े youtuber के साथ काम किया है। सेजल ने साल 2018 मे एक वेब Series मे भी काम किया है और उस वेब सीरीज का नाम Engineering Girl है। साल 2020 मे YouTube ने Obama Foundation के साथ एक प्रोजेक्ट बनाया था, लड़कियों की शिक्षा के लिए और उसमे सेजल कुमार को भारतीय राजदूत के रूप मे चुना गया था। इस तरह से सेजल कुमार अपने youTube कॅरिअर को काफी बेहतर बनाया है और सफल भी रही है।

सेजल कुमार के पुरस्कार (Sejal Kumar Awards)
  • सेजल कुमार को साल 2019 मे फैशन के लिए Instgram Of The Year पुरस्कार मिला है।
  • सेजल कुमार को Women Of  Steel Samit And Awards की तरह से सर्वश्रेष्ठ युवा इन्फ्लुएंसर पुरस्कार दिया गया है।
  • सेजल कुमार को साल 2018 मे कॉस्मोपॉलिटन इंडिया ब्लॉगर पुरस्कार और बेस्ट व्लॉग पुरस्कार मिला है ।
  • सेजल कुमार को साल 2019 में सर्वश्रेष्ठ लाइफस्टाइल ब्लॉगर मिला है।
  • सेजल कुमार को साल 2018 मे इंस्टाग्राम फैशन अकाउंट मिला है।
  • सेजल कुमार को टॉप 5000 इन्फ्लुएंसर्स का एक्ज़िबिट मैगज़ीन पुरस्कार साल 2019 मे मिला है।
सेजल कुमार के बारे मे कुछ अन्य तथ्य
  • क्या सेजल कुमार धुम्रापन करती है? नही
  • क्या सेजल कुमार शराब पीती है? नही
  • सेजल कुमार एक सफल Blogger और Youtuber है।
  • सेजल कुमार खेल में बचपन से ही काफी अच्छी रही है और वह अपने स्कूल के दिनों मे बास्केटबॉल मे काफी अच्छा खेलता थी।
  • सेजल कुमार कुछ समय पहले “डांसवर्क्स” में एक डांसर भी रही है।
  • सेजल अपने कॉलेज के दिनों में कई सारे नाटकों में भी हमेशा भाग लिया करती थी।
  • सेजल कुमार का बचपन से ही एक अभिनेत्री बनने का सपना था और उन्होंने कई सारे ऑडिशन भी दिया है, लेकिन वह असफल रही।
  • सेजल को कॉलेज के दिनों मे मिस चौराहा ’प्रतियोगिता भी मिली थी।
Sejal Kumar Biography In Hindi:FAQs

1) सेजल कुमार कौन है?
उत्तर :- सेजल कुमार एक मशहूर Youtuber और एक फैशन Blogger है।

2) सेजल कुमार की उम्र कितनी है?
उत्तर :- सेजल कुमार की उम्र 2021 के अनुसार 26 साल है।

3) सेजल कुमार के Youtube चैनल का नाम क्या है?
उत्तर :- सेजल कुमार के Youtube चैनल का नाम Sejal Kumar है।

Conclusion

दोस्तों अपने इस पोस्ट मे सेजल कुमार के जीवन के बारे मे काफी विस्तार से पढ़ा है और भी सेजल कुमार के जीवन छोटी छोटी को बातों को भी जाना है। हमे आशा है, की आपको Sejal Kumar Biography In Hindi यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। आपको अगर सेजल कुमार की जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे share करे। आपका कोई भी सवाल Sejal Kumar Biography In Hindi के बारे मे हो, तो comment मे बताए।