सारा खान की जीवनी | Sarah Khan Biography in hindi | Full Bio

Sarah Khan Biography In hindi:- दोस्तों आज हम हमारे इस पोस्ट मे एक लोकप्रिय पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा खान की जीवनी के बारे मे जानने वाले हैं। सारा का परिवार, कमाई, ड्रामा, बॉयफ्रेंड्स, पिताजी, सारा का प्यार, पति और उनके जीवन की हर एक बातों की जानकारी बताने वाले हैं। आपको अगर सारा खान के जीवन के बारे मे सब कुछ जानना हैं तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े।

Sarah Khan Biography In Hindi

POINTINFORMATION
नामसारा खान
उपनाम नामसारा
जन्मतिथि14 जुलाई 1992
आयु29 वर्ष( 2021 के अनुसार)
जन्मस्थानमदीना, सऊदी अरब
धर्ममुस्लिम
राष्ट्रीयतापाकिस्तानी
लिंगमहिला
राशि चक्रकर्क
पेशाअभिनेत्री, मॉडल
प्रसिद्धअभिनेत्री के लिए

सारा खान की शारीरिक स्थिती

ऊंचाई (लगभग) सेंटीमीटर में ऊंचाई 165 सेमी
मीटर में ऊँचाई 1.65 वर्ग मीटर
इंच में ऊँचाई 5′ 5″ इंच
वजन (लगभग (किलोग्राम में वजन 55 किलो
पाउंड में वजन 119 पाउंड
शारीरिक माप34-29-35 इंच
आंखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला

Sana Khan Favourites (सारा खान पसंद)

पसंदीदानाम
पसंदीदा अभिनेतावहीद मुराद
पसंदीदा अभिनेत्रीपरिणीति चोपड़ा
पसंदीदा खिलाड़ीशाहिद अफरीदी
पसंदीदा गंतव्यसऊदी अरब
पसंदीदा समाचारP TV समाचार
पसंदीदा रंगसफेद, लाल, काला
पसंदीदा खानाफल, हरी सब्जियां, चावल
पसंदीदा खेलक्रिकेट

Sarah Khan Social Media

Social MediaSocial ID & Links
Instagramsarahkhanofficial
FacebookSarah Khan
Twitter@Sarahkhan__

Sarah Khan Biography Of Career (सारा खान का करिअर)

सारा खान ने 20 साल की उम्र में ही एक मॉडल के रूप में अपना अभिनय करियर शुरू किया था। सारा ने बहुत ही कम उम्र में शोबिज की शीर्ष मॉडल सूची में अपना नाम बना चुकी हैं। सारा ने अली फारुख द्वारा पहली फिल्म ‘दिल में तुम’ और उस फिल्म के गानों के गायक अली हैदर थे, इस फिल्म सहित कई वीडियो गाने में सारा अपना किरदार निभा चुकी हैं।

सारा ने कोका-कोला, लिप्टन, टोयो, वारिड और सर्विस सेल जैसे कई टीवी विज्ञापनों के लिए काम किया हैं। सारा खान एक प्रसिद्ध मॉडल बनने के बाद अपने करिअर को फिल्म उद्योग मे एक अभिनेत्री के रूप मे आजमाया था। 2012 में सारा खान ने  हम टीवी पर धारावाहिक “बारी आपा” से अपनी टीवी शो करिअर की शुरुआत की थी और इसके बाद सारा खान ने हम टीवी के टीवी धारावाहिक ‘मोहब्बत आग सी’ मे काम किया हैं। ‘मोहब्बत आग सी इस’ शो के लिए’ सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री’ का पुरस्कार 2016 में  का जीता हैं।

सारा खान ने बहुत से टीवी चैनलों के कई धारावाहिकों में काम किया हैं जैसे ए प्लस के चैंनल के ‘गोहर-ए-नायब’, जियो एंटरटेनमेंट के चैंनल के ‘एक कसक रह गई’ और ‘देखो चांद आया’और हम टीवी के ‘नजर-ए-बद’, एआरवाई डिजिटल के ‘नराज’ और ‘मुमकिन’, उर्दू 1 के चैंनल के ‘मैं कैसे कहूं’ और ‘अहसास’ और भी बहुत से धारवाहिकॉ मे काम किया है।

सारा खान कुछ टेलीफिल्म्स में भी काम कर चुकी हैं जैसे कि हम टीवी के  ‘जिंदगी अब भी मुस्कान है’ और ‘कितनी गिरहैं बाकी हैं’। सारा खान कई सारे मॉर्निंग शो में बतौर गेस्ट भी नजर आई थी।

सारा खान प्रारंभिक जीवन (Early Life)

अभिनेत्री सारा खान का जन्म 22 जनवरी 1992 को हुआ था। सारा खान का जन्म मदीना, सऊदी अरब में हुवा हैं। सारा खान एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं और वो उर्दू भाषा की टेलीविजन श्रृंखला में अभिनय करती हैं। सारा खान ने साल 2012 में हम टीवी के टेलीविजन धारावाहिक बड़ी आपा में सहायक भूमिका के साथ अपनी फिल्म करिअर की शुरुआत की थी।

कई सफल टेलीविजन फिल्म उद्योग में संक्षिप्त भूमिकाओं के साथ इसका पालन किया हैं । सारा खान कराची, पाकिस्तान में रहती थी । सारा खान का परिवार भारत के पश्चिम बंगाल से है। माता पूजा बनर्जी एक पाकिस्तानी हैं और सारा की बहन नूर भी एक अभिनेत्री हैं। सारा का परिवार कराची में रहता है। सारा अपनी हाई स्कूल स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कराची विश्वविद्यालय में प्रवेश किया।

सारा खान की कमाई और नेट वर्थ

सारा खान 2020 में कितनी अमीर हैं ? सारा खान के कार, सारा खान की कमाई, जीवन शैली पर नवीनतम जानकारी बताया गया है। ऑनलाइन स्रोत के आधार पर सारा खान की अनुमानित कुल संपत्ति $ 9 मिलियन  डालर है और उसकी कमाई का मुख्य स्त्रोत फिल्म है। हमारे पास अभी इस समय सारा खान की कारों और सारा खान की जीवनशैली के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं हैं। हम जल्द ही सारा खान की कमाई और लाइफ स्टाइल की जानकारी को अपडेट करेंगे।

Sarah Khan Husbunds (सारा खान का पति)

सारा खान ने 2020 में एक सबसे प्रसिद्ध गायक फलक शब्बीर के साथ शादी के हैं। सारा खान एक बंधन में बंध कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया हैं। युगल के लिए प्रार्थना और शुभकामनाएं इकट्ठा करते हुए यह खबर सोशल मीडिया पे बहुत तेजी से फैल गई थी।

शादी से पहले सारा खान और आगा अली ने अपनी सगाई की घोषणा की थी। हालांकि यह जारी नहीं रह सका और कड़वी शर्तों पर समाप्त हो गया था। वहीं आगा ने बाद में हिना अल्ताफ से शादी की और इस जोड़े ने भी COVID-19 के दौरान शादी की  और सोशल मिडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को सरप्राइज दिया था।

सारा खान की लव स्टोरी (Sarah Khan Love Story)

पहली बार अभिनेत्री सारा खान ने खुद अपनी लव स्टोरी बताई थी। सारा ने एक टीवी मुलखत में बताया कि सभी को प्यार एक ना एक दिन हो जाता है। सारा ने यह भी बताया की उसका पहला प्यार उसकी मां है, सारा उसके मां के बिना नहीं रह सकती  और यह कहा की उनका दूसरा प्यार मेरे उनके पिता हैं। सारा ने यह भी कहा की उनके पिता एक महान इंसान हैं। सारा ने अपने प्रशंसकों से कहा कि मां और पिता के प्यार के बाद मेरे पति ही मेरे प्यार के हकदार रहेंगे।

सारा खान की यह प्रेम कहानी बड़ी अजीब लगती है। सारा ने बताया कि मुझे एक इंसान से प्यार हो चुका है लेकिन मैं इससे ज्यादा कुछ भी नहीं कह सकुँगी। सारा ने यह भी कहा की आगे के घर के माहौल की वजह से मैं अपने होने वाले पति से ज्यादा बात नहीं कर पाती हू। मैं जिससे प्यार करती हू उससे बहुत जल्द शादी करूंगी।

सारा खान के पिता की मृत्यु की खबर

पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा खान के पिता नूर जफर खान का निधन 25 दिसंबर 2020 को हो गया हैं । हालांकि परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सारा खान की शादी समारोह के फोटोग्राफर अब्दुल समद जिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया था कि एक दिल तोड़ने वाली खबर है कि सारा खान के पिता का निधन हो चुका हैं।

सारा खान के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

• सारा खान एक पाकिस्तानी टीवी फिल्म अभिनेत्री और मॉडल भी हैं।

• सऊदी अरब के मेडियन में सारा ने एक मजदूर वर्ग के परिवार में पैदा हुई हैं।

• सारा को बचपन से ही अभिनय फिल्मो में अभिनय करने का शौक था।

• सारा खान ने अपने फिल्म अभिनय करियर  2012 में टीवी सीरियल “बड़ी आपा” से शुरुआत की हैं।

• इस तरह सारा खान “मिरत-उल-उरूस” जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।

Sara Khan Drama List

• Badi Aapa –2012
• Humnasheen –  2012
• Mirat-ul-Uroos – 2012
• Gohar-e-Nayab – 2013
• Ek Kasak Reh Gai – 2013
• Ghar Ek Jannat – 2014
• Hum Thehrey Gunehgar –2014
• Bhool – 2014
• Alvida – 2015
• Mohabbat Aag Si –2015
• Dil Nahi Manta – 2015
• Mumkin – 2015
• Naraaz – 2015
• Mein Kaise Kahoon – 2016
• Tum Mere Ho – 2016
• Dekho Chaand Aaya – Chand Raat Special 2016
• Ahsas – 2016
• Tumhare Hain – 2017
• Nazr-e-Bad – 2017
• Kitni Girhain Baqi Hain – Telefilm (2017)
• Kitni Girhain Baqi Hain – Telefilm (2014)

दोस्तों हमने आज एक बहुत लोकप्रिय और सुंदर पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा खान की जीवन की हर बात को इस पोस्ट मे जाना हैं। हमे आशा हैं की आपको Sarah Khan Biography in hindi ये पोस्ट अच्छा लगा होगा। आपको अगर हमारे इस पोस्ट मे किसी भी तरह की कमी लगती हैं और वो आपको पता हैं तो हमे comment मे जरूर बताए और साथ मे आपको हमारा Sarah Khan Biography in hindi ये पोस्ट कैसा लगा ये भी comment मे जरूर बताना। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करिये।

हमारे इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

यह भी जरूर पढ़े :-
1) उर्वशी रौतेला की जीवनी
2) जस्मिन भसीन की जीवनी
3) निक्की तंबोली की जीवनी
4) पायल राजपूत की जीवनी

5) पूजा बत्रा की जीवनी
6) रश्मिका मंदाना की जीवनी

Leave a Comment