सचिन अतुलकर जीवन परिचय | Sachin Atulkar Biography In Hindi

दोस्तों आज हम Sachin Atulkar Biography in Hindi इस पोस्ट मे भारत के सबसे फिट और स्मार्ट आई पी एस (IPS) ऑफिसर सचिन अतुलकर की जीवनी के बारे मे जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। मध्य प्रदेश केडर में सचिन अतुलकर अपने पद पर वर्तमान में सेवाएं दे रहे हैं। सचिन अतुलकर के जैसे हमारे भारत देश में कई सारे आईपीएस (IPS) ऑफिसर हैं, जो काफी फिट और स्मार्ट हैं।

Sachin Atulkar Biography In Hindi
Sachin Atulkar Biography In Hindi

सचिन अतुलकर को देख कर हर उस इंसान को जो पुलिस ऑफिसर बनना चाहते हैं, उनको भी लगता हैं, की उनकी तरह बने। आपको भी भारत के इस बॉडी बिल्डर IPS ऑफिसर के बारे में सब कुछ जानना है, तो आप इस Sachin Atulakar Biography In Hindi को अंत तक अच्छे से पढ़ना होगा।

सचिन अतुलकर निजी जानकारी (Sachin Atulkar Biography in Hindi)

मुद्दाजानकारी
पूरा नाम सचिन अतुलकर
उपनामसचिन
उम्र 32 वर्ष
पेशा आईपीएस (IPS) ऑफिसर
जन्म स्थान भोपाल, मध्य प्रदेश, भारत
शिक्षा स्नातक की पढाई
शौक योग करना और जिम करना।
वेतन 78,800 रुपये (7वे वेतन आयोग के अनुसार)
परिवार कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं।

सचिन अतुलकर कौन है? (Sachin Atulkar Biography In Hindi)

सचिन अतुलकर हमारे भारत देश के सबसे कम उम्र के और सबसे फिट आईपीएस (IPS) ऑफिसर है। सचिन अतुलकर का जन्म भारत के मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में हुआ है। सचिन ने कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी करते ही आईपीएस (IPS) की परीक्षा पास कर लिया। इतनी कम उम्र में कोई छात्र खेल कूद में अपना समय बिताते है। उस उम्र में सचिन अतुलकर भारत देश की सेवा करने के लिए आईपीएस (IPS) ऑफिसर बनने की ट्रेनिंग दे रहे थे।

सचिन अतुलकर ने सिर्फ 22 साल की उम्र संघ लोकसेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा को काफी अच्छे अंको से पास किया था। इस सरकारी परीक्षा को सचिन ने पास करके सिर्फ 22 साल की उम्र में वो हमारे भारत देश का एक आईपीएस (IPS) ऑफिसर बन गया था। आईपीएस की परीक्षा पास करने के बाद सचिन मध्य प्रदेश राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सचिन अतुलकर की शिक्षा (Sachin Atulakar Education)

सचिन अतुलकर की शिक्षा की बात करें, तो उन्होंने वाणीज्य विषय में स्नातक की पढाई पूरी किया हैं और अपनी पढ़ाई भोपाल, मध्य प्रदेश से पूरा किया है। स्कूली शिक्षा के समय से ही सचिन पढ़ाई में काफी तेज और होशियार थे। सचिन ने अपनी कालेज की पढाई के साथ साथ सिविल सेवा (UPSC) की तैयारी शुरू कर दिया था।

सचिन अतुलकर का जिम का schedule

सचिन अतुलकर अपनी महत्वपूर्ण नौकरी के अलावा हर रोज कुछ घंटो जिम मे बिताकर अपने शरीर को काफी फिट बनाया हैं और उनका जिम में हर दिन का समय को वह कुछ नीचे दिये गए जानकारी के अनुसार बिताते हैं।

दिन 1:- छाती और ट्राइ सेप की कसरत करते हैं।
दिन 2 :- ट्राइशेप और बैक की कसरत करते हैं।
दिन 3 :- कार्डियो की कसरत करते हैं।
दिन 4 :- पैरों के लिए स्ट्रैचिंग और रिलेक्सिंग की कसरत करते हैं।
दिन 5 :- कार्डियो की कसरत करते हैं।
दिन 6 :- अपने शरीर के सबसे Weak Part के लिए कसरत करते हैं।
दिन 7 :- कुछ भी नहीं करते हैं। अपने शरीर और मन को आराम देते हैं।

सचिन अतुलकर के सोशल मीडिया फॉलोवर्स

सचिन अतुलकर भारत के सबसे फिट और जाने माने आईपीएस (IPS) ऑफिसर है। सचिन अतुलकर को भारत का वो हर युवक जानता हैं, जो आईपीएस (IPS) अधिकारी बनाना चाहता हैं। सचिन अपनी अच्छी सेहत के लिए इतने मशहूर हैं। मशहूर होने के कारण सचिन की फैंन फाॅलोविंग भी काफी बढ़ चुकी हैं और भारत के काफी युवक उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

सचिन अतुलकर के इंस्टाग्राम पर वर्तमान में 7 लाख 80 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। इसके अलावा सचिन अतुलकर के twitter पर भी 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है। सचिन अतुलकर हर सोशल मीडिया पर मशहूर हो चुके हैं।

सचिन अतुलकर की कुछ रौंचक बातें
  • मध्यप्रदेश राज्य के सबसे कम उम्र के आईपीएस (IPS) ऑफिसर सचिन अतुलकर है।
  • सचिन अतुलकर ने सिर्फ 22 साल की उम्र में साल 2007 में UPSC की परीक्षा को पास किया थी। परीक्षा पास होते ही सचिन को उनकी पसंदीदा आईपीएस (IPS) ऑफिसर की पद मिल गई।
  • सचिन अतुलकर के परिवार में उनके एक भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत है। इसके अलावा सचिन के पिता भी एक सरकारी सेवक थे और वह रिटायर हो चुके हैं।
  • सचिन को अपनी सेहत को काफी महत्व देते हैं और वह हर दिन अपनी सेहत के लिए काफी समय जिम में बिताते हैं।
  • सचिन अतुलकर की पसंद के बारे में बात करे, तो उन्हें घोड़ सवारी करना पसंद है और सचिन ने अपनी घोड सवारी की ट्रेनिंग के समय इसमें गोल्ड मेडल भी जीता हैं।
  • सचिन अतुलकर आई पी एस ऑफिसर होने के अलावा अपने कॉलेज के समय में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके है और सचिन ने इस खेल में गोल्ड मेंडल भी जीत चुके है।
Conclusion

दोस्तों अपने इस पोस्ट में Sachin Atulkar Biography In Hindi की जानकारी को जाना हैं। इसके अलावा सचिन अतुलकर के जीवन से जुड़ी हर एक बात को काफी अच्छे से जाना हैं। हमें आशा हैं, की आपको सचिन अतुलकर की जीवनी अच्छी लगी होगी। आपको अगर यह सचिन अतुलकर की जानकारी अच्छी लगी हैं, तो इसे share करें। आपका Sachin Atulkar Biography In Hindi इस पोस्ट के बारे में कोई भी प्रश्न है, तो  comment मे बताए।

Sachin Atulkar Biography In Hindi: FAQs

1) सचिन अतुलकर कौन है?
उत्तर: सचिन अतुलकर भारत के मध्य प्रदेश राज्य के एक आईपीएस (IPS)ऑफिसर है।

2) कितनी उम्र में सचिन अतुलकर ने आईपीएस (IPS) ऑफिसर बने हैं?
उत्तर: सचिन अतुलकर ने 2007 में 23 साल की उम्र मे आईपीएस की पोस्ट पर जॉइनिंग की थी।

3) सचिन अतुलकर का जन्म कहाँ पर हुआ है?
उत्तर: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में सचिन अतुलकर का जन्म हुआ है।

4) सचिन अतुलकर की तंख्वा कितनी हैं?
उत्तर: सचिन अतुलकर की तंख्वा 78800 रुपये हैं।

5) सचिन अतुलकर को कौन सा खेल पसंद हैं?
उत्तर: सचिन अतुलकर को क्रिकेट खेल और घोड सवारी का शौक हैं।