मीराबाई चानू परिवार, करिअर, तथ्य | Mirabai chanu biography in hindi

दोस्तों आज हम Mirabai Chanu Biography in hindi इस पोस्ट के माध्यम से एक भारतीय भारोत्तोलन (Weight Lifter) मीराबाई चानू की जीवनी के बारे में जानने वाले हैं। मीराबाई चानू कौन हैं, कैसे वह भारोत्तोलन (Weight Lifter), उनका अबतक का सफर कैसा रहा, परिवार करिअर, Personal जानकारी, करिअर, कामयाबी, जीत ये सब हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं। आपको अगर मीराबाई चानू की जीवनी के बारे में विस्तार से जानना हैं, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Mirabai Chanu Biography in hindi
Mirabai Chanu Biography in hindi

Mirabai Chanu Biography In Hindi

मुद्दाजानकारी
पुरा नाम साइखोम मीराबाई चानू
उपनाममीराबाई चानू
जन्म तिथी 8 अगस्त 1994
उम्र 27 साल (2021 के अनुसार)
जन्म स्थान इंफाल पूर्व, मणिपुर, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
लिंग स्त्री
धर्म हिंदू धर्म
जाति ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पेशाभारोत्तोलन (Weight Lifting)
वर्ग49 किलोग्राम में
गोल्ड मेडल दो गोल्ड मेडल जीती हैं।
सिल्वर मेडलएक सिल्वर मेडल जीती हैं।
कोच का नाम कुंजरानी देवी और विजय शर्मा
वर्तमान पत्तानोंगपोक काकचिंग, इंफाल पूर्व, मणिपुर, भारत

मीराबाई चानू की शारीरिक स्थिति

ऊँचाई (लगभग)ऊँचाई मीटर में 1.50 मीटर
ऊँचाई फीट इंच में 4 फीट 11 इंच
वजन (लगभग)वजन किलोग्राम में 49 किलो
वजन पाउंड में 108 पाउंड
त्वचा का रंगगोरा
बालों का रंग काला
आंखों का रंगकाला
जूते का आकार6 (US)

Mirabai Chanu Social Media

Social MediaSocial ID and Links
Instagram
Facebook
Twitter

मीराबाई चानू का प्रारंभिक जीवन

आज हम इस पोस्ट से मीराबाई चानू की जीवनी के बारे कुछ जानकारी बता रहे हैं। मीराबाई के जीवन से जुड़ी कई रोचक जानकारियां आपको इस पोस्ट के जरिए मिलने वाली हैं। मीराबाई चानू सबसे कम उम्र वाली एक भारतीय भारोत्तोलक हैं। मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को हुआ हैं।

टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के भारोत्तोलक स्पर्धा में 49 किग्रा में मीराबाई ने रजत पदक जीता है और भारत को इस मीराबाई की जीत से पहला पदक मिला हैं। नरेंद्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधान मंत्री ने भी मीराबाई को इस जीत और रजत पदक लाने के लिए बधाई दी थी। मीराबाई जीवन और बातों को आगे जानते हैं।

मीराबाई चानू का करिअर (Mirabai Chanu Biography of career)

मीराबाई चानू ने एक बच्चे के रूप में जलाऊ लकड़ी उठाने से लेकर अंतरराष्ट्रीय पोडियम पर चढ़ने तक का करिअर का सफर कैसा रहा चलिए देखते हैं। 20 साल की उम्र में ही मीराबाई चानू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल किया हैं। स्कॉटलैंड में साल 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किग्रा वर्ग में मीराबाई ने रजत पदक जीता था।

साल 2016 में रियो ओलंपिक के लिए राष्ट्रीय ट्रायल में मीराबाई ने विश्व चैंपियनशिप पदक जीता हैं। मीराबाई की इस जीत ने कुंजारानी देवी के पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़कर भारतीय टीम में जगह बनाई थी।

अमेरिका के अनाहेम में साल 2017 विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में दो दशकों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू बनीं हैं। 48 किग्रा वर्ग में सिडनी 2000 के कांस्य पदक विजेता मीराबाई हैं।

साल 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में मीराबाई ने स्वर्ण पदक जीता हैं। मीराबाई ने ‘स्नैच’, ‘क्लीन एंड जर्क’ और ‘टोटल’ में खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ा हैं। मीराबाई ने अपने आप को बेहतर बनाने के लिए तैयारी के दौरान उनकी पीठ के निचले हिस्से में चोट लग गयी थी। चोट लगने से मीराबाई चानू को साल 2018 में एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप से बाहर बैठना पड़ा था और इसी चोट के कारण उन्हें लगभग एक साल तक खेल से दूर रहना पड़ा था।

साल 2019 में मीराबाई थाईलैंड के विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गयी थी और वह समय चौथे स्थान की विजेता थी। इस खेल मे अपने करियर में मीराबाई ने पहली बार 200 किग्रा का आंकड़ा पार किया था। साल 2021 में ताशकंद एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मीराबाई ने 119 किलोग्राम का भार उठाकर क्लीन एंड जर्क में एक नया रिकॉर्ड बनाया था।

चयन ट्रायल में मीराबाई कुल 192 किग्रा में रियो ओलंपिक में पदक की दावेदार बनी थी।

मीराबाई चानू का परिवार (Mirabai Chanu Family)

मीराबाई चानू हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को हुआ हैं और उनका जन्म स्थान नोंगपोक काकचिंग, इंफाल, मणिपुर हैं। जब मीराबाई 12 साल की थी तब उसके परिवार ने मीराबाई ताकत को पहचान लिया था और तब से ही उसे weight Lifting मे करिअर बनाने का मौका भी दिया। मीराबाई का उसके माता पिता ने काफी होसला बढ़ाने में मदद किया हैं।

मीराबाई चानू के बारे मे कुछ सवाल

1) मीराबाई चानू कौन हैं?
मीराबाई चानू भारतीय वेटलिफ्टिंग खिलाडी हैं।

2) मीराबाई चानू के कोच का नाम क्या हैं?
मीराबाई चानू के कोच का नाम कुंजरानी देवी हैं।

दोस्तों आज अपने Mirabai Chanu Biography in hindi इस पोस्ट से अपने मीराबाई चानू की जीवनी के बारे में काफी जानकारी प्राप्त किया हैं। हमने उनकी जीवन की जानकारी को बताने की कोशिश किया है। हमे आशा हैं, की हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। आपको अगर Mirabai Chanu Biography in hindi यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साझा करे।

यह भी जरूर पढ़े :-
1) दीपिका कुमारी की जीवनी
2) सौरभ चौधरी की जीवनी
3) IPS पूजा यादव की जीवनी
4) गीता फोगट की जीवनी