मधु शर्मा पति, फिल्में, करिअर, पुरस्कार, तथ्य | Madhu Sharma Biography In Hindi

Madhu Sharma Biography In Hindi
Madhu Sharma Biography In Hindi

दोस्तों आज हम Madhu Sharma Biography In Hindi इस पोस्ट मे एक ऐसी अभिनेत्री जिसने हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगु, भोजपुरी, कन्नड इन सभी भाषा की फिल्मो मे काम किया है और उनका नाम मधु शर्मा है। हम मधु शर्मा की जीवनी के बारे मे विस्तार से जानने वाले है। इस पोस्ट मे हम मधु शर्मा की व्यक्तिगत जानकारी, करिअर, फिल्मे, शारीरिक स्थिति, पुरस्कार रौंचक् तथ्य के अलावा और भी बहुत सी जानकारी को जानने वाले है।

आपको भी अगर मधु शर्मा की जीवनी के बारे मे जानना है, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। तो चलिए जान लेते है, Madhu Sharma Biography In Hindi की जानकारी को –

व्यक्तिगत जीवन जानकारी | Madhu Sharma Biography In Hindi

मुद्दा (Point) जानकारी (Info)
पूरा नाम मधु शर्मा
उपनाम मधु
आयु 37 वर्ष (2021 के अनुसार)
जन्म दिनांक 13 दिसंबर 1984
जन्म स्थान जयपुर, राजस्थान, भारत
धर्म हिन्दू धर्म
राष्ट्रीयताभारतीय
पेशा अभिनय और मॉडलिंग
मातृ भाषा बंगाली
वैवाहिक स्थिति विवाहित
शादी की तिथी 24 October 2018
पति का नाम शुभम विश्वकर्मा
मूल निवासी जयपुर, राजस्थान, भारत
वेतन प्रति फिल्म 2 to 3 lakh
Debut फिल्मतमिल फिल्म ‘गुरु पारवाई’- 1998
भोजपुरी फिल्म “एक दूजे के लिए”- 2013

मधु शर्मा शारीरिक स्थिति (Madhu Sharma Physics Stats)

ऊँचाई (लगभग)ऊँचाई सेंटीमीटर मे 162 सेंमी
ऊँचाई मीटर मे 1.62 मीटर
ऊँचाई फीट इंच मे 5 फीट 4 इंच
वजन (लगभग)वजन किलोग्राम मे 55 किलोग्राम
वजन पाउंड मे 121 पाउंड
शारीरिक माप (लगभग) 34-26-36
आंखों का रंग भूरा
त्वचा का रंग गोरा
बालों का रंग काला

मधु शर्मा का करियर (Madhu Sharma Career)

मधु शर्मा यह काफी मशहूर और लोकप्रिय अभिनेत्री है। फिल्मी दुनिया मे ज्यादातर अभिनेत्री और अभिनेता को एक दूसरे के साथ डेट करते हुए देखते है, लेकिन मधु शर्मा उनसे काफी अलग है, क्युकि उसने डेट करके अपने समय को वेस्ट करने के अलावा अपने करिअर और काम पर ज्यादा ध्यान दिया है। मधु अपने काम मे हमेशा काफी मग्न रहती है और काफी सीरियस होकर अपना काम करती है। मधु शर्मा के करिअर के बारे मे बात करे, तो फिल्म एक दूजे के लिए इस फिल्म से मधु शर्मा ने अपने फिल्म करिअर की शुरुवात की थी।

मधु शर्मा ने अपने फिल्मी करिअर मे काफी मशहूर अभिनेताओं के साथ अभिनय किया है। खेसारी लाल, निरहुआ, रवि किशन, पवन सिंह जैसे और भी अभिनेताओ के साथ मधु शर्मा ने काम किया है। मधु शर्मा ने अपने फिल्म करिअर मे दूल्हे राजा, खिलाडी, छपरा की प्रेम कहानी, चैलेंज, मा तुझे सलाम, जय हिंद, गुलामी इन लोकप्रिय फिल्मो के काम किया है। इसके अल्वा मधु शर्मा ने और भी काफी सारी फिल्मो मे काम किया है और काफी सारी भाषा मे जैसे, हिंदी, तमिल, भोजपुरी, तेलुगु के अलावा और भी भाषा की फिल्मो मे काम किया है।

मधु शर्मा के दमदार अभिनय से लाखों लोग आज इन्हें जानते है और इनकी सभी फिल्मो को पसंद करते है। इतना ही नही मधु शर्मा ने फिल्मो को निर्मित भी किया है भोजपुरी की 4 फिल्मे और तमिल की दो फिल्मो को मधु ने निर्मित किया है। अपने अच्छे अभिनय के लिए मधु शर्मा को कुछ पुरस्कार भी मिले है।

मधु शर्मा के पुरस्कार (Madhu Sharma Awards)

मधु शर्मा ने अभिनय छेत्र मे काफी अच्छा performance किया है और उनके इसी अच्छे performance के लिए उनके 4 पुरस्कार भी मिले है और वह पुरस्कार इस तरह है –

1) मधु शर्मा को साल 2015 मे बेस्ट अभिनेत्री के लिए बीआईएफ पुरस्कार मिला है।

2) साल 2016 मे सबरंग पुरस्कार सबसे अच्छी अभिनेत्री के लिए मिला है।

3) साल 2016 मे दुबई पुरस्कार फिल्म गुलामी की सबसे अच्छी अभिनेत्री के लिए मिला है।

4) साल 2016 मे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सबसे अच्छी अभिनेत्री के लिए मिला है।

मधु शर्मा के फिल्मो की सूची (All Movies List Of Madhu Sharma)

मधु शर्मा ने अब तक काफी सारी फिल्मो मे काम किया है और hollywood को छोड़ के सभी तरह की फिल्मों मे जैसे हिंदी, कन्नड, तेलुगु, तमिल, भोजपुरी इन सभी भाषा की फिल्मो मे काम किया है। इतना ही नही मधु शर्मा ने भोजपुरी फिल्मो के लोकप्रिय अभिनेता खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव के साथ अभिनय किया है। आगे हमने मधु शर्मा के सभी भाषा के फिल्मो के नाम की सूची दिया है।

मधु शर्मा भोजपुरी फिल्म सूची (Madhu Sharma Bhojpuri Film List)

  • दूल्हे राजा 2013
  • एक दूजे के लिए 2013
  • योद्धा 2014
  • छपरा के प्रेम कहानी 2014
  • ग़ुलामी 2015
  • चैलेंज 2017
  • खिलाडी 2016
  • माँ तुझे सलाम 2018
  • बलमुआ कैसे तेजाब 2020
  • जय हिन्द 2019

मधु शर्मा तेलुगु फिल्म सूची (Madhu Sharma Telugu Film List)

  • आदिरिन्डेया चन्द्रम 2005
  • That is Pandu 2005
  • गौतम एसएससी 2005
  • स्लोकम 2005
  • पौर्णमि 2006
  • पार्टी 2006
  • हनुमंथु 2006
  • ब्रह्मा – दी क्रिएटर 2007

मधु शर्मा कन्नड़ फिल्म सूची (Madhu Sharma Kannada Film List)

  • उग्रा नरसिंहा 2005
  • युवाह 2009

मधु शर्मा तमिल फिल्म सूची (Madhu Sharma Tamil Film List)

  • गुरु पारवाई 1998
  • सिन्धानै सेइ 2009
  • थवम 2007

मधु शर्मा हिंदी फिल्म सूची (Madhu Sharma Hindi Film List)

  • हम हैं प्यार में 2007
  • ट्रैफिक सिग्नल 2003
मधु शर्मा के बारे मे रौंचक् तथ्य
  • क्या मधु शर्मा धूम्रपान करती है? ज्ञात नहीं है।
  • क्या मधु शर्मा शराब का सेवन करती है? ज्ञात नही है।
  • मधु शर्मा ऐसी अभिनेत्री मे से है, जो काफी सारी भाषाओं मे अभिनय किया है।
  • मधु शर्मा ने काफी बड़े बड़े अभिनेताओ को साथ काम किया है
  • सबसे मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव के साथ फिल्म गुलामी मे काम किया है।
  • अभिनेता रवि किशन के साथ फिल्म छपरा के प्रेम कहानी मे काम किया है।
  • सबसे मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म खिलाडी मे काम किया है।
  • अभिनेता पवन सिंह के साथ फिल्म मां तुझे सलाम मे काम किया है।
  • मधु शर्मा को अपने बेहतरीन अभिनय के लिए 4 पुरस्कार भी मिले है।
  • गुलामी, जय हिंद, मां तुझे सलाम, योद्धा, खिलाड़ी और छपरा के प्रेम कहानी यह सभी मधु शर्मा की सुपरहिट फिल्मे है।
Madhu Sharma Biography In Hindi: FAQs

1) मधु शर्मा कौन है?
उत्तर: मधु शर्मा काफी लोकप्रिय Bollywood, भोजपुरी, तेलुगु और तमिल अभिनेत्री है।

2) मधु शर्मा का जन्म कब हुआ है?
उत्तर: मधु शर्मा का जन्म 13 दिसंबर 1984 को हुआ है।

3) मधु शर्मा को कितने पुरस्कार मिले है?
उत्तर: मधु शर्मा को कुल 4 पुरस्कार मिले है।

4) मधु शर्मा की पहिली फिल्म कौन सी है?
उत्तर: मधु शर्मा की पहिली फिल्म एक दूजे के लिए यह है।

5) मधु शर्मा के पति का नाम क्या है?
उत्तर: मधु शर्मा के पति का नाम शुभम विश्वकर्मा है।

Conclusion

दोस्तों अपने इस पोस्ट मे Madhu Sharma Biography In Hindi की जानकारी को जाना है। इसके अलावा मधु शर्मा की काफी छोटी छोटी बातों भी जाना है। हमे आशा है, की आपको मधु शर्मा की जीवनी की जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको अगर मधु शर्मा की जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे share करे। आपका कोई भी सवाल Madhu Sharma Biography In Hindi पोस्ट के बारे मे है, तो comment मे बताए।