प्रदीप सिंह की जीवनी | IAS pradeep singh biography in Hindi

दोस्तों आज हम IAS Pradeep Singh biography in hindi इस पोस्ट के माध्यम से एक मेहनती और जिद्दी IAS अधिकारी प्रदीप सिंह की जीवनी को जानने वाले है। प्रदीप सिंह का परिवार, शिक्षा, शारीरिक स्थिती, UPSC का सफर, प्रारंभिक जीवन, तथ्य और भी उनके जीवन की जानकारी हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है, अगर आपको उनके जीवन के बारे में अच्छे से जानना है, तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े।

iAS pradeep Singh biography in hindi

POINTINFORMATION
पूरा नामप्रदीप सिंह
उपनामप्रदीप
जन्मतिथि26 जुलाई 1991
आयु30 वर्ष (2021 के अनुसार)
जन्म स्थानसोनीपत, हरियाणा
धर्महिंदू धर्म
राशि चक्र
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरसोनीपत, हरियाणा
पेशेवरIAS अधिकारी

IAS प्रदीप सिंह की शारीरिक स्थिती

ऊंचाई (लगभग)ऊँचाई सेंटीमीटर में 170 सेमीऊंचाई
ऊँचाई मीटर में 1.70 मीटर
ऊंचाई फिट इंच  में 5′ 7″ इंच
वजन (लगभग)वजन किलोग्राम में 56 किलो
वजन पाउंड में123 पाउंड
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

IAS प्रदीप सिंह का परिवार (IAS Pradeep Singh Family)

रिश्तानाम
पिता का नामसुखबीर सिंह (सरपंच)
माता का नामशीला देवी (एक गृहिणी)
बहन का नाममनीषा (छोटी बहन)
भाई का नामअजीत (बड़ा भाई)

IAS प्रदीप सिंह की शिक्षा (IAS Pradeep Singh Education)

स्तरशिक्षा
स्कूल का नामतिवारी गांव में सरकारी स्कूल
शंभू दयाल मॉडर्न स्कूल
कॉलेज का नामदीनबंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल
शैक्षणिक योग्यताकंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक

IAS Pradeep Singh Social Media

Social MediaSocial ID and Links
Instagram
Facebook
Twitter

प्रदीप सिंह का करिअर (IAS Pradeep Singh Biography of career)

प्रदीप ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद SSC, CGL परीक्षा की तैयारी की किया और साल 2015 में एक आयकर अधिकारी के रूप पद पर काम किया हैं।  प्रदीप ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा साल 2019 में पास किया और अखिल भारतीय रैंक 260 हासिल कर के एक IRS अधिकारी के रूप में भर्ती भी हुए थे। लेकिन प्रदीप सिंह का सपना और लक्ष्य IAS अधिकारी बनने का था।

प्रदीप ने कभी भी हार नहीं मानी और वह कभी भी शांत नहीं हुवा और अपने जिद्द पर कायम रहे। प्रदीप ने अपनी जिद्द को पूरा करने मे काफी मेहनत किया हैं।

प्रदीप ने काफी मेहनत के बाद भी भी उसके लक्ष्य तक नही पहुँच नहीं पाया था। प्रदीप ने हार न मानते हुए और कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प के साथ तैयारी करना शुरू किया। काफी तैयारी करने के बाद प्रदीप ने साल 2019 में UPSC की परीक्षा दी और वह पास भी हो गया और टॉपर की सूची मे आया था। बहुत कड़ी मेहनत का भुगतान 4 अगस्त 2020 को प्रदीप को IAS अधिकारी बनके मिला था।

प्रदीप सिंह साल 2019 के UPSC परीक्षा के टॉपर हैं, जो पूरे भारत में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे थे। प्रदीप सिंह का 4 अगस्त 2020 को UPSC 2019 परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद से टीवी चैनलों की हेडलाइन और अखबारों काफी चर्चे चल रहे थे। UPSCपरीक्षा मे उतीर्ण होने के पहले भी प्रदीप IAS अधिकारी परीक्षा में कोशिश कर चुके हैं लेकिन वो असफल रहे हैं।

UPSC की परीक्षा में टॉपर बनने पर प्रदीप सिंह नोटों की माला से सम्मानित किया गया था। प्रदीप सिंह ने 9 अगस्त 2020 को अपने पिता सुखबीर सिंह के साथ नई दिल्ली में  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने गए थे। उस मुलाकात मे मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सफलता हासिल कर प्रदीप ने न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया हैं, बल्कि सोनीपत और हरियाणा का भी नाम रोशन किया है।

प्रदीप सिंह के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

• प्रदीप सिंह की IRS की ट्रेनिंग उनके गृह राज्य हरियाणा में ही हुई हैं।

• प्रदीप सिंह IAS अधिकारी के रूप में भारत के शिक्षा क्षेत्र में सुधार करने के लिए काम करना चाहते हैं।

• प्रदीप सिंह को IAS अधिकारी बनने की प्रेरणा उनके दादा और पिता से मिली थी, जिन्होंने प्रदीप को सफलता हासिल करने के लिए लगातार उत्साहित किया था।

• चौथे प्रयास में प्रदीप ने UPSC परीक्षा को पास किया और पिछले साल उन्हें AIR 260 मिला और साल 2019 में प्रदीप AIR 1 मिला हैं।

यह भी जरूर पढ़े :-
1) टिना डाबी की जीवनी
2) श्रीराम वेंकतारामंन की जीवनी
3) गीता फोगट की जीवनी
4) अलाउद्दीन खिलजी की जीवनी
5) नताशा दलाल की जीवनी