हरलीन देओल की जीवनी | Harleen Deol Biography in hindi

दोस्तों आज हम Harleen Deol Biography in hindi इस पोस्ट के माध्यम से हरलीन देओल की जीवनी की जानकारी जानने वाले हैं। हरलीन देओल का परिवार, करिअर, शिक्षा, प्रारंभिक जीवन, पसंदीदा, शारीरिक स्थिती, कमाई, संपति और भी बहुत सी जानकारी हमने इस पोस्ट मे बताया हैं। आपको अगर हरलीन देओल की जीवनी को विस्तार से जानना हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Harleen Deol biography in hindi
Harleen Deol biography in hindi

Harleen Deol Biography in hindi

POINTINFORMATION
पूरा नामहरलीन कौर देओल
उपनामहैरी
जन्मतिथि 1 जून 1998
आयु22 वर्ष (2021 के अनुसार)
जन्मस्थानचंडीगढ़, पंजाब, भारत
धर्म हिंदू धर्म
राष्ट्रीयता भारतीय
भाषाहिंदी, पंजाबी
पेशा क्रिकेटर
विवाहिक स्थितिअविवाहित
खेलने की भूमिका ऑलराउंडर
बॉलिंग का तरीका दाएं हाथ का लेगब्रेक
बैटिंग का तरीका दाएं हाथ की बल्लेबाजी
प्रमुख टीमें भारत, हिमाचल प्रदेश, भारत ए, ट्रेलब्लेज़रटेस्ट
T20 डेब्यू गुवाहाटी में भारत बनाम इंग्लैंड (4 मार्च, 2019)
वनडे डेब्यूभारत बनाम इंग्लैंड मुंबई में (22 फरवरी 2019)

हरनील देओल की शारीरिक स्थिती

ऊँचाई (लगभग) ऊँचाई सेंटीमीटर में 163 सेंटीमीटर
ऊँचाई फिट इंच 5 फिट 3 इंच
ऊँचाई मीटर में 1.62 मीटर
वजन (लगभग) वजन किलोग्राम में 55 किलोग्राम
वजन पाउंड में
आँखों का रंगकाला
बालों का रंग काला

हरलीन देओल का परिवार (Harleen Deol Family)

रिश्तानाम
पिता का नामबघेल सिंह देओल
माता का नामचरंजीत कौर देओल
भाई का नाममनजोत सिंह देओल
बहन का नामनहीं हैं।
कोच का नामप्रवीण सिंग, पावन और प्रकाश

हरनील देओल की पसंद (Harneel Deol Favorites)

पसंदीदानाम
पसंदीदा अभिनेतारणवीर सिंह
पसंदीदा खिलाडीक्रिस्टानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी
पसंदीदा क्रिकेटरमिताली राज, हरमन प्रित कौर, विराट कोहली
पसंदीदा खानाउनके मां के हाथ की चिल्ली पनीर
पसंदीदा किताबYou Can Win

हरलीन देओल की शिक्षा (Harleen Deol Education)

शिक्षानाम
स्कूल का नामयादविंद्र पब्लिक स्कूल
कॉलेज का नाममेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़
शैक्षणिक योग्यतास्नातक

Harleen Deol Social Media

Social MediaSocial ID and Links
Instagramdeol.harleen304
Twitter@imharleendeol
Facebook@HarleenDeolOfficial  · Athlete

हरलीन देओल का प्रारंभिक जीवन (Harleen Deol Early Life)

हरलीन एक भारतीय महिला क्रिकेटर है। हरलीन एक अच्छी खिलाडी के साथ साथ वह एक काफी खूबसूरत महिला हैं, जो एक अच्छे टीवी एक्ट्रेस के मुकाबले बेहतर हैं। हरलीन देओल का जन्म चंडीगढ़, भारत में 1 जून 1998 को हुआ हैं। हरलीन ने बहुत कम सात साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। हरलीन अपने भाई और उनके आस पास के अन्य स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी। कुछ दिनों बाद हरलीन ने स्कूल मे प्रवेश किया और अपने क्रिकेट करिअर को बेहतर बनाया। हरलीन ने उस क्रिकेट स्कूल से अच्छे से क्रिकेट खेलना शुरू किया।

कुछ सालों बाद बारह साल की उम्र में हरलीन ने एक जिला मैच मे खेला और उस मैच के दौरान वह कोच आरपी सिंह की नजर मे आ गयी। उस कोच ने बाद में हरलीन को राज्य स्तरीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला और वह उस टीम में चुनी गयी थी।

हरलीन देओल का क्रिकेट करियर (Harleen Deol Biography of cricket)

हरलीन पहले एक ऑफ-स्पिनर हुआ करती थी, लेकिन हरलीन के कोच ने उसे ऑफ-स्पिन के बजाय अधिक लेग-स्पिन की कोशिश करने के लिए कहा था। इस तरह से वह एक लेग-स्पिनर बन गयी है। कुछ दिनों बाद वह 12 साल की उम्र में हरलीन ने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला और हरलीन ने उस मैच में काफी अच्छा खेला था।

कुछ सालों बाद हरलीन के पिता की नौकरी हिमाचल प्रदेश में स्थानांतरित हो गई और हिमाचल प्रदेश में जाने के बाद हरलीन ने कुछ दिन क्रिकेट से छुट्टी ली थी। उस नई जगह पर हरलीन उनकी सहेली या लड़कियों को मिल रही सुविधाओं से प्रभावित हुई। इन असुविधा के कारण वह अपने पिता से कही की वह वापस पहले की जगह जाना चाहती हैं। कुछ दिनों बाद हरलीन ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

हरलीन का करियर कुछ सालों पहले ही शुरू हुआ है। हरलीन ने अब तक केवल एक महिला वनडे (महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय) क्रिकेट मैच खेला है और महिला T20 में (महिला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय) 6 मैच खेले हैं। उन्होंने ने क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं।

हरलीन देओल ने टीम सुपरनोवा के विरुद्ध टीम ट्रेलब्लेज़र्स के लिए महिला IPL T-20 चुनौती 6 मई 2019 को शुरू किया गया था, जिसके साथ ही हरलीन ने महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के सौ रन की साझेदारी को पुरा किया था।

हरलीन देओल को 2020 में US में ICC महिला T-20 विश्व कप के लिए इंडियन वुमन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाया गया गया था।

हरलीन ने कुछ समय पहले ही इंग्लैंड टीम के खिलाफ T-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान ऐसी फील्डिंग की हैं, की सभी लोगों का ध्यान उनपर बना रहा था। बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ने के लिए हरलीन ने हवा में छलांग लगाया और गेंद को पकड़ लिया और यह उनके catch की वीडियो और तस्वीरे काफी ज्यादा सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल पर छा गयी हैं। हरलीन बहुत अच्छा क्रिकेट खेलती हैं और वह काफी अच्छे क्रिकेटरों को टक्कर देने की छमता रखती हैं।

हरलीन देओल कमाई और संपति (Harleen Deol Net Worth)

हरलीन देओल पेशे से एक क्रिकेटर हैं। यह एक आम बात हैं की वक्त के साथ साथ संपति मे बदल होता रहता हैं। हरलीन की कुल संपत्ति 2020-2021 में काफी बढ़ती दिख रही है। अपनी 23 साल की उम्र में हरलीन देओल की संपति कितनी है? हरलीन देओल की कमाई का स्रोत ज्यादातर एक सफल क्रिकेटर होने से है। उनका अच्छा क्रिकेट खेलना ही उनकी कमाई हैं। हमने हरलीन की संपति की कुछ जानकारी का पता लगाया हैं। जानकारी के अनुसार हरलीन की कुल संपति 2021 में  1 मिलियन से 5 मिलियन (अमेरिकी डॉलर) हैं।

तो दोस्तों अपने Harleen Deol Biography in hindi इस पोस्ट के माध्यम से हरलीन देओल के जीवन की बहुत सी बातों को जाना हैं। हमें आशा हैं की हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। अगर आपको इस पोस्ट के बारे मे कोई भी सुझाव हो तो हमे कंमेंट् मे बता सकते हो। आपको हमारा Harleen Deol Biography in hindi यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ share करे। धन्यवाद।

यह भी जरूर पढ़े:-
1) रोहित शर्मा की जीवनी
2) टीना डाबी की जीवनी
3) श्रीराम वेंकतरमन की जीवनी
4) नताशा दलाल की जीवनी