अवेश खान की जीवनी | Avesh Khan Biography In Hindi

दोस्तों आज हम आपको Avesh Khan biography in hindi इस पोस्ट के माध्यम से एक मशहूर भारतीय क्रिकेटर अवेश खान की जीवनी के बारे में जानकारी बताने वाले है। अवेश खान का करिअर, IPL करिअर, शारीरिक स्थिती, शिक्षा, कमाई, वेतन, परिवार, तथ्य और उनके जीवन की बहुत सारी जानकारी हमने इस पोस्ट में बताने की कोशिश किया हैं। आपको अगर अवेश खान की जीवनी के बारे में विस्तार से जानना है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Avesh Khan biography in hindi
Avesh Khan biography in hindi

Avesh Khan Biography In Hindi

मुद्दाजानकारी
पूरा नामअवेश खान
उपनामअवेश
जन्म24 वर्ष (2021 के अनुसार)
जन्म तिथि 13 दिसंबर 1996
जन्म स्थानइंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
लिंगपुरुष
पेशा भारतीय क्रिकेटर (दाहिने हाथ का तेज गेंदबाज)
राशि चक्रधनु राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्मइस्लाम धर्म
शौकयात्रा करना
गृहनगरइंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
कोच का नाम मेंटर सी.डी. थॉमसन
गेंदबाजी का तरीकादाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज
बल्लेबाजी का तरीकादाएं हाथ का बल्लेबाज

अवेश खान की शारीरिक स्थिती

ऊँचाई (लगभग)सेंटीमीटर में ऊंचाई 180 सेमी
मीटर में ऊँचाई 1.80 वर्ग मीटर
फीट इंच में ऊँचाई 5 फीट 11 इंच
वजन (लगभग)वजन किलोग्राम में 65 किलोग्राम
वजन पाउंड में 143 पाउंड
शारीरिक मापछाती का आकार 44 इंच
कमर का आकार 36 इंच
बाइसेप्स का आकार 15 इंच
बालों का रंग काला
आंखों का रंगगहरा भूरा

Avesh Khan Social Media

Social MediaSocial ID and Links
Instagramaavi. Khan
Twitter
FacebookAvesh Khan

अवेश खान का घरेलू क्रिकेट करियर

अवेश खान ने साल 2014-2015 रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेला था। 7 दिसंबर 2014 को अवेश ने दिल्ली में रेलवे के खिलाफ क्रिकेट खेला था और अवेश ने मैच की पहली पारी में ही दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए थे। अवेश ने उस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। साल 2014 में अंडर-19 विश्व कप में अवेश खान ने क्रिकेट खेला था और वह मैच दुबई में आयोजित किया गया था। अवेश खान ने केवल 2 मैच खेले उस टूर्नामेंट में और अपना पहला विकेट लिया था।

अवेश अपने उस पहिले विश्व कप के बाद अगले अंडर -19 विश्व कप में बहुत ही मजबूती के साथ तैयार थे। अवेश अपने उस दूसरे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। अवेश ने उस टूर्नामेंट मे कुल 12 विकेट लिए थे। अपने अंडर -19 के क्रिकेट के  प्रभावशाली कार्यकाल के बाद अवेश ने 5 फरवरी 2018 को चेन्नई में मध्य प्रदेश के लिए मुंबई के खिलाफ खेलने के लिए तैयार थे।

अवेश खान का IPL करियर (Avesh Khan biography of IPL career)

अवेश खान ने अपने घरेलू सत्र के प्रभावशाली खेल के बाद IPL खेलने के लिए तैयार थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अवेश खान को साल 2017 अपनी टीम मे शामिल किया था और  खिलाडियो की नीलामी में अवेश को मूल्य 10 लाख रुपये में खरीदा था। 14 मई 2017 को दिल्ली में अवेश खान ने दिल्ली की राजधानियों के खिलाफ खेलना शुरू किया। उसके अगले साल के टूर्नामेंट में अवेश को दिल्ली की राजधानियों की टीम में 75 लाख में खरीदा था।

अवेश खान की शिक्षा (Avesh Khan Education)

अवेश खान ने अपनी स्कूली शिक्षा एडवांस्ड एकेडमी, इंदौर से पूरी किया है। स्कूली शिक्षा होने के बाद अवेश ने रेनेसां कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंदौर से B. Com की डिग्री पूरी किया हैं।

अवेश के पिता भी भी घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेलते थे और अवेश ने अपने पिता से प्रेरित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया हैं। पहले इंदौर कोल्ट्स क्लब को अवेश ने ज्वॉइन किया था और बाद में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया के मार्गदर्शन में अवेश को क्रिकेट सीखने का और अपने करिअर को आगे बढ़ाने का मौका मिला हैं।

शिक्षानाम
स्कूल का नामउन्नत अकादमी स्कूल, इंदौर
कॉलेज का नामकॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंदौर
शैक्षणिक योग्यताबैचलर ऑफ कॉमर्स (B.com)

अवेश खान की कमाई और वेतन (Avesh Khan Net Worth)

हर किसी के संपति और कमाई में समय के बदलाव होता रहता है। हमने इस तालिका में अवेश खान की वेतन और संपत्ति के बारे में जानकारी दिया हैं। अवेश खान की कुल संपत्ति 2021 के अनुसार लगभग 2 करोड़ से ज्यादा है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट हैं और वह क्रिकेट से बहुत अच्छा कमा लेते हैं।

अवेश खान की उपलब्धियां

अवेश खान ने न्यूजीलैंड और ढाका, बांग्लादेश के खिलाफ खेले हैं और इस सीरीज में उसने सबसे ज्यादा विकेट 12 विकेट लेने वाला गेंदबाज था। साल 2017 तक अवेश खान ने 14 मई 2017 को IPL लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के IPL खेला था। अवेश खान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 लाख रुपये में खरीदा था। दिल्ली डेयरडेविल्स ने साल 2018 अवेश खान को IPL लीग नीलामी में 75 लाख रुपये में खरीदा था।

अवेश खान रणजी ट्रॉफी साल 2018-19 में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। अक्टूबर 2019 में देवधर ट्रॉफी साल 2019-20 के लिए अवेश खान को भारत की सी टीम का हिस्सा बनना पड़ा था। अवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स, इंडिया रेड, इंडिया ए और इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन इन सभी टीमों के साथ खेला है।

अवेश खान के बारे में महत्वपूर्ण सवाल

1) अवेश खान का पसंदीदा खिलाडी कौन हैं?
अवेश खान का पसंदीदा खिलाडी भारत के सबसे मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं।

2) अवेश खान की गेंदबाजी की गति कितनी हैं?
अवेश खान की गेंदबाजी की गति 149 हैं और यह भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

3) अवेश खान के भाई का नाम क्या हैं?
अवेश खान के भाई का नाम असद खान हैं और वह एक डिजिटल मार्केटर हैं।

4) अवेश खान का जन्म कहा हुवा था?
अवेश खान का जन्म 13 दिसंबर 1996 में इंदौर, मध्य प्रदेश में हुवा हैं।

5) अवेश खान की उम्र कितनी हैं?
अवेश खान की उम्र 2021 के अनुसार 25 साल हैं।

तो दोस्तों अपने मशहूर भारतीय क्रिकेटर की जीवनी के बारे में बहुत कुछ हमारे Avesh Khan biography in hindi इस पोस्ट के माध्यम से जाना हैं। हमें आशा हैं, की हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो अपने दोस्तों के साथ हमारे Avesh Khan biography in hindi इस पोस्ट को जरूर share करे।

यह भी जरूर पढ़े :-

1) रोहित शर्मा की जीवनी
2) यशपाल शर्मा की जीवनी
3) हरलीन देओल की जीवनी
4) ऋषभ पंत की जीवनी