पूजा बत्रा की जीवनी | Pooja Batra Biography in hindi | Full bio

Pooja Batra Biography in hindi- दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे पूजा बत्रा की जीवनी के बारे मे जानकारी बताने वाले हैं, जो एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। पूजा बत्रा का परिवार, करिअर,affairs, पति उनका फ़िल्मी करिअर और पूजा बत्रा का जीवन बचपन से आज तक कैसा रहा। पूजा के जीवन मे आज तक क्या अच्छा हुआ और क्या बुरा हुआ सब कुछ इस पोस्ट मे जानने वाले हैं। आप अगर पूजा बत्रा के जीवन की हर बात जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरुर पढ़े।

Pooja batra biography in hindi
Pooja batra biography in hindi

Pooja Batra Biography in hindi

POINTINFORMATION
नामपूजा बत्रा
उपनामपूजा
जन्म तिथि27 अक्टूबर 1974
आयु47 वर्ष (2021)
जन्मस्थानफैजाबाद, उत्तर प्रदेश
धर्महिन्दू धर्म
वैवाहिक स्थितिविवाहित
राष्ट्रीयताभारतीय
सेक्समहिला
व्यवसायफिल्म अभिनेत्री, मॉडल, होस्ट, उद्यमी, निर्माता और आरजे
गृहनगरफैजाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत
वर्तमान पताफैजाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत
शौकयात्रा, संगीत सुनना
डेब्यूअसाई (1995)
कॉलेजफर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे
शैक्षणिक योग्यतास्नातक की पढाई

पूजा बत्रा की शारीरिक स्थिती

ऊँचाई (लगभग) सेंटीमीटर में ऊँचाई 175 सेमी
मीटर में ऊँचाई 1.75 मीटर
फिट इंच में ऊँचाई 5 .9 इंच
वजन (लगभग) किलोग्राम में वजन 60 किलोग्राम
पाउंड में वजन 132 पाउंड
शारीरिक माप34-27-36 इंच
ब्रा साइज34B
कमर का आकार27 इंच
हिप साइज36 इंच
जूते का आकार8 (US)
बालों का रंगकाला
आँखों का रंग काला

पूजा बत्रा की पसंद (Pooja Batra Favourites)

मनपसंदचीजें
पसंदीदा अभिनेतासलमान खान, अनुपम खेर
पसंदीदा अभिनेत्रीरेखा
पसंदीदा किताबग़ालिब शिराज ढल्ला की निर्वासित
पसंदीदा रेस्तरांएस्ट्रिड एंड गैस्टन, पेरू
पसंदीदा खानापिज्जा, पाव भाजी
पसंदीदा पेयरेड वाइन
पसंदीदा गंतव्यकोलंबिया

Pooja Batra Social Media

Social MediaSocial ID
Instagrampoojabatra
Twitter@iampoojabatra
Facebookpooja batra

पूजा बत्रा का करिअर (Pooja Batra Biography of Career)

पूजा बत्रा का शैक्षिणक करिअर

पुजा बत्रा के स्कूल के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है। लेकिन उसने अपना कॉलेज सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे से पूरा किया हैं।

पुजा ने अर्थशास्त्र में डिग्री और मार्केटिंग में MBA की शिक्षा पूरी की है। पूजा स्कूल में थी तब वह एक एथलीट थी। पुजा स्कूल के दौड में हिसा लेती थी पर वह ज़ादातर 200 और 400 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेती थी। राष्ट्रीय स्तर पर 400 मीटर की दौड़ में पुजा ने अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया हैं।

पूजा बत्रा का प्रोफेशनल करिअर

पूजा बत्रा बहुत ही कम उम्र में ग्लैमर की दुनिया मे जीने लगी हैं। उसके माता-पिता अक्सर पूजा से कहते थे कि वह पहले शिक्षा पूरी करे और फिर मॉडलिंग में जाएं। इसलिए पूजा ने अपनी शैक्षणिक आवश्यकताओं को कायम रखने के लिए अंशकालिक मॉडल के रूप में काम किया था। पूजा ने फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था, तब वह केवल 18 वर्ष की थी और मिस इंडिया इंटरनेशनल का ताज भी उसी साल पूजा को पहनाया गया था।

जब पूजा कॉलेज में थी तब से पूजा को फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे थे। लेकिन पूजा ने अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद फिल्म उद्योग में प्रवेश किया। लिरिल सोप के लिए टेलीविज़न कमर्शियल विज्ञापन करने के बाद पूजा सुर्खियों में आईं थी।

तब्बू और अनिल कपूर के साथ “विरासत” से सिल्वर स्क्रीन पर पूजा ने साल 1997 में शुरुआत की थी। फिल्म विरासत पूरी करने के बाद पूजा को फिल्म भाई में अभिनय करने का मौका मिल गया और दोनों भी फिल्में काफी लोकप्रिय रही हैं।

हिंदी फिल्मों में काम करने के अलावा पूजा ने पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया है। पूजा ने तेलुगु फिल्म में साल 1998 में ग्रीकू वीरुडु इस फिल्म से अपने तेलुगु करिअर मे शुरुआत की थी। 2016 में पंजाबी फिल्म में  किलर पंजाबी के साथ और मलयालम फिल्म में 1997 में चंद्रलेखा के साथ अपनी शुरुआत की थी।

जब उनकी शादी डॉ. सानू एस अहलूवालिया से हुई तब पूजा लॉस एंजिल्स थिएटर में भी शामिल हुईं थी। पूजा ने 2004 में फिल्म ताज महल में भी अभिनय किया था।

पूजा ने साल 2016 में अपना पहला हॉलीवुड फिल्म “वन अंडर द सन” से अपना हॉलिवुड करिअर की शुरुवात किया है और इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया था। टेलीविजन क्लब  और टेलीविजन के इंटरनेशनल फिल्म पूजा बत्रा एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म के स्पीकर भी थी।

पूजा बत्रा की कुल संपति और कमाई (Pooja Batra Net Worth)

पूजा बत्रा की अनुमानित कुल संपत्ति, पूजा का वेतन, पूजा की कमाई, पूजा की कार, पूजा की जीवन शैली और कई अन्य विवरण नीचे दिये गए हैं। साल 2021 में पूजा कितनी अमीर थी चलिए देखते हैं?

2021 में पूजा की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग $2 मिलियन – $8 मिलियन हैं। साल 2020 में अनुमानित कुल संपत्ति लगभग $1 मिलियन – $7 मिलियन थी और 2018 में कुल सम्पति लगभग $100,000 – $1 मिलियन थी। पूजा का मुख्य कमाई का स्रोत फिल्मो से अभिनेत्री इस पेशा से होतीं हैं और कुछ ब्रांड का टेलीविजन विज्ञापन से भी उनकी कमाई बहुत अच्छी होती हैं।

अक्षय से अफेयर के चलते हुआ था पूजा का तलाक

सोनू से पूजा बत्रा ने साल 2002 में शादी की थी। लेकिन इनकी शादी ज्यादा दिनों टिकी नहीं और इनके रिश्ते मे दरार आ गयी।  दोनों ने तलाक का फैसला किया और शादी के 9 साल में पूजा और सोनू दोनों ने 2011 में तलाकी की अर्जी कोर्ट में दाखिल कर दी। शादी के बाद एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरियां बना ली थी। फिल्म उद्योग से दूर रहने के बावजूद भी वो अपनी शादी नहीं बचा पाईं और उनका तलाक हो गया।

मीडिया के अनुसार पूजा और सोनू की शादी टूटने की वजह अक्षय कुमार को माना जाता है। फिल्मों में डेब्यू करने से पहले पूजा और अक्षय मॉडलिंग के समय में दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब थे। अक्षय को स्टारडम मिलने के बाद पूजा और अक्षय के रिश्ते में दरार आ गई। उस समय अक्षय और पूजा ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। दूसरी वजह बताई जाती है कि सोनू पूजा को मां बनने के लिए दबाव डाल रहे थे और पूजा को इतनी जल्दी मां बनना पसंद नहीं था। पूजा और उनके पति सोनू के बीच दरार  इस वजह से भी आई ऐसा बताया जाता हैं। इस मामले पर पूजा ने कभी कुछ कहा ही नहीं था।

तलाक के 8 साल बाद मुस्लिम एक्टर नवाब से की शादी

पूजा का तलाक होने के 8 साल बाद 2019 में मुस्लिम अभिनेता नवाब शाह से शादी कर ली। कहा जाता है, कि पूजा और नवाब दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। ये दोनों कई बार एक दूसरे से मिल चुके हैं। एक टीवी इंटरव्यू में नवाब ने बताया था कि वो पहली मुलाकात में ही पूजा से प्यार कर बैठे थे और पूजा को जीवन साथी बनाने का फैसला भी कर लिया चुके थे। नवाब शाह पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे।

वो पहले से शादी शुदा होने की वजह से वो अपने परिवार को यह बात बताने में हिचकिचा रहे थे, लेकिन नवाब की पत्नी को जब इन दोनों  के बारे में पता चला तो नवाब की पत्नी ने नवाब को शादी करने के परमिशन भी दे दिया और उसके बच्चों की चिंता ना करने की नसीहत भी दी थी। इसके बाद पूजा और नवाब ने शादी कर ली। उम्र मे नवाब पूजा से पांच साल बड़े हैं। नवाब की उम्र 47 साल है और पूजा की 43 साल है। 

पूजा बत्रा के बारे में कुछ तथ्य

• पूजा के पिता फौज मे थे, इस वजह से पूजा ने बारह वर्षों में बारह अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई की हैं।

• पूजा की हाइट 5.9 इंच हैं इस वजह से पूजा के सामने किसी भी हीरो को कास्ट करना बहुत मुश्किल होता है।

• पूजा USA में आरजे के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।

• पूजा बत्रा सामाजिक चेतना में सक्रिय रूप से शामिल हैं। पूजा गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने वाले अनाथालयों के लिए पैसे दान करती है।

• पूजा एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म और टेलीविजन के इंटरनेशनल फिल्म और टेलीविजन क्लब की आजीवन सदस्य हैं।

• पूजा पराग साड़ियों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

• साल 2016 के ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में पूजा की पहली हॉलीवुड फिल्म “वन अंडर द सन” का ट्रेलर  चलाया गया था। उस फिल्म में पूजा एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाया था। जो एक विनाशकारी स्थान का एकमात्र उत्तरजीवी है।

• पूजा को कम उम्र में ही कई तरह के फिल्म के ऑफर आने लगे थे, लेकिन पूजा ने उन फिल्मो को मना कर दिया क्युकि वह अपनी शिक्षा को पहले पूरा करना चाहती थीं।

• पूजा अभी तक लगभग 300 फैशन इवेंट शो रैंप पर चल चुकि हैं। पूजा 90 के दशक में मॉडल के शीर्ष पर थीं।

• पूजा धूम्रपान नहीं करती है लेकिन कभी-कभी पार्टियों में शराब पीती है।

• पूजा को स्वास्थ रहना अच्छा लगता हैं इसलिये पूजा रोजाना योग करती हैं।

Pooja Batra Film Lists

• Virasat – 1997

• Haseena man jayegi -1999

• Chadralekha- 1997

• Nayak- the real hero – 2001

• Talasha – 2003

• Bhai – 1997

• Kahin pyar na ho jaye – 2000

• Mirror game – 2017

• Medham- 1999

• One under the sun – 2017

• Jodi no. 1- 2001

• Daivathinte makan- 2000

• Saazish -1998

• Dil ne fir yaad kiya -2001

• Haseena man jayegi -2002

• Ittefaq -2001

• Taj mahal -2005

• Killer panjabi – 2016

• Farz – 2001

• Kuch khatti kuch mithi -2001

• Parwana-2003

• Sinsindri-1995

• Chal mere bhai -2000

• Sham ghansham -1998

• Oruvan – 1999

• Censor – 2001

Pooja Batra Wedding Video

दोस्तों आज अपने हमारे Pooja Batra Biography in hindi इस पोस्ट लोकप्रिय अभिनेत्री पूजा वे जीवन की बातों को जाना हैं। हमे आशा हैं की ये हमारा पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा। आपको अगर हमारे पोस्ट मे कोई कमी लगती हैं तो आप हमे comment करके जरुर बताओ और साथ मे Pooja Batra Biography in hindi ये पोस्ट कैसा लगा वो भी जरुर बताना। हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर share करो।

अपने हमारे इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़ा इसलिये आपका दिल से धन्यवाद।

यह भी जरूर पढ़े :
1) पायल राजपूत की जीवनी
2) अनुष्का शेट्टी की जीवनी
3) जस्मिन भसीन की जीवनी
4) साई पल्लवी की जीवनी
5) सनी लियोनी की जीवनी

Leave a Comment