Thank you का जवाब क्या दें? | Thank you ka reply kya de

Thank You का जवाब क्या दे
Thank You का जवाब क्या दे

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Thank You का जवाब क्या दे? Thank You Kya Reply Kya De? इस बारे में जानने वाले हैं। Thank You यह शब्द कोई भी व्यक्ति उस समय कहता हैं, जब कोई उनकी मदद करता हैं या उनका कोई काम करता हैं। कुछ लोगों को तो पता होता हैं, की Thank You का जवाब क्या देते हैं?, लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हे Thank You का जवाब क्या दे? इसकी जानकारी नहीं होती हैं।

अपने भी किसी की मदद किया होगा और आपको भी किसी ने कभी न कभी Thank You बोला ही होगा, लेकिन आपको इस Thank You का जवाब क्या दे? इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं, तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी तरह से अच्छी जानकारी मिलने वाली हैं। हमने इस पोस्ट में Thank You के 10 काफी अच्छे जवाब दिया हैं।

जब भी कोई हमे किसी वजह से “Thank you” बोलता हैं, तो हम उनको Welcome या You Are Welcome कह सकते हैं। You Are Welcome इसका मतलब धन्यवाद, शुक्रिया या आपका स्वागत होता है। इतना ही नही इसके अलावा Thank You का जवाब देने के लिए और भी बहुत से तरीके हैं। तो चलिए जान लेते हैं, Thank You का जवाब देने के 10 सबसे बेहतरीन जवाब-

Thank You के 10 बेहतरीन जवाब (Thank You का जवाब क्या दे)

जो लोग Thank You का जवाब जानते हैं, वो तो बहुत आसानी से बता देते हैं, लेकिन जिन लोगों को Thank You Ka Reply Kya De पता नहीं होता हैं। उन लोगो के सामने दिक्कत आ जाती हैं, आपको भी Thank You का जवाब क्या दे? ऐसा लगता हैं, तो दिक्कत की कोई बात नहीं हैं। इस पोस्ट को अच्छे से अंत तक पढे आपको आपके सवाल का जवाब काफी अच्छे से मिल जायेगा। Thank You का 10 बेहतरीन जवाब

1) My pleasure

My Pleasure इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता हैं, जब आप किसी अपने की मदद करते हैं या किसी चाहने वाले की मदद करते हैं। अपने भी कभी किसी अपने की मदद किया हैं और आपको वो Thank You बोलता हैं, तो उसका जवाब My Pleasure कह सकते हैं। My Pleasure इस शब्द का मतलब मेरा सौभाग्य है ऐसा होता हैं या मैंने जो किया हैं यह मेरा कर्तव्य हैं।

2) Welcome / You’re welcome

Thank You का जवाब देने के लिए सभी लोग ज्यादातर  Welcome या You’re Welcome इसी शब्द का इस्तेमाल करते हैं और अपने भी कभी न कभी किसी को ऐसे जवाब देते सुना होगा। You’re welcome का मतलब होता है आपका स्वागत और Welcome का मतलब स्वागत होता हैं। आप भी किसी को Thank You का जवाब देना चाहते हैं, तो इन शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3) It’s ok

It’s ok इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता हैं, जब अपने किसी की कुछ मदद किया हैं या कोई छोटा सा काम किया हैं। अपने भी किसी की कुछ छोटीसी मदद किया हैं और आपको किसी ने Thank You बोला तो आप उनको It’s ok ऐसा जवाब दे सकते हैं।

4) No problem

No Problem इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता हैं, जब किसी की कोई भी चीज गिर जाए और अपने उस चीज को उठा के उनको दे दिया हैं। No Problem इस शब्द का मतलब कोई दिक्कत नहीं है या कोई बात नहीं हैं यह होता है।

5) No worries

थैंक्यू का जवाब देने के लिए No worries का यूज़ भी किया जा सकता है। इसका मतलब होता है – कोई चिंता नहीं अर्थात फ़िक्र की कोई बात नहीं या कोई बात नहीं।

6) Don’t Mention It

आप किसी का भी अगर कोई छोटा सा काम करते हैं और वह आपको Thank You कहता हैं, तो उन्हे Don’t mention it इस शब्द का इस्तेमाल करके जवाब दे सकते हैं। Don’t mention it इस शब्द का मतलब धन्यवाद की कोई बात नहीं हैं या इसका उल्लेख ना करें यह होता है।

7) Mention Not

Mention Not इस शब्द का भी मतलब धन्यवाद कहने की कोई जरूरत नहीं हैं, जैसा Don’t Mention it हैं वैसा ही होता हैं। आप इन दोनों शब्द मे से किसी एक शब्द का इस्तेमाल करके जवाब दे सकते हैं।

8) Glad to help

आपका कोई रिश्तेदार या कोई भी एक दुकान चलाता हैं या किसी और प्रकार का बिज़नेस करता हैं और अपने उनकी दुकान की सेवा या किसी भी व्यवसाय सेवा से खुश होकर आप उनको Thank You बोलते हैं, तब आपको वह दुकान दार Glad To Help इस शब्द का इस्तेमाल करके जवाब देता हैं। Glad to help इसका मतलब आपकी सहायता करके खुशी हुई या मदद करके अच्छा लगा ऐसा होता है।

9) I Am Happy To Help

अपने उपर Glad to help इस शब्द के बारे में पढ़ा ही हैं। वैसे से ही I am Happy to help इसका भी मतलब होता हैं। Glad to help इस शब्द की जगह सिर्फ आपको I am happy to help इस शब्द का इस्तेमाल करना हैं।

10) Anytime

अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का कोई काम करते हैं और वह उनका काफी समय से नहीं हो पा रहा था और अपने काफी आसानी से कर दिया हैं, तब आपको वो इंसान Thank You बोलता हैं, तब आप उसका जवाब any time इस शब्द का इस्तेमाल करके दे सकते हैं।  Anytime का मतलब कभी भी होता हैं।

Happy birthday के Thank You का जवाब कैसे दे?

आप अगर किसी दोस्त के birthday पे जाते हैं और अपने दोस्त को birthday की बधाई देते हैं, तब आपका दोस्त Thank You बोलता हैं। उस समय आपको यह मालूम नहीं हैं, इसका जवाब कैसे दु, तो आप लोगो को मैं बता दु की birthday के Thank You का जवाब you’re most welcome, It’s my pleasure, You’re welcome,  you’re most welcome dear या  you’re most welcome bro इस तरह से आप जवाब दे सकते हैं इसके अलावा सबसे आसान Thank You To यह भी कह  सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों अपने इस पोस्ट में Thank You का जवाब क्या दे? Thank you ka reply kya de? इस बारे मे जानकारी को काफी आसानी से जाना हैं। अपने हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Thank You का जवाब कैसे दे इसके बारे मे भी पूरी जानकारी प्राप्त कर लिया हैं। हमे आशा हैं की आपको हमारा Thank You का जवाब अच्छा लगा होगा। आपको अगर हमारा यह जवाब अच्छा लगा हैं, तो इसे share करे। आपका Thank You का जवाब क्या दे? Thank you ka reply kya de?  इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल हैं, तो comment मे बताए।